- 31 मई तक जारी कर दिया जाएगा रिजल्ट
- चतुर्थ चरण की परीक्षा 15 और 16 जून को होगी
- पांचवें चरण की परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी
Jagran Prabhat : बिहार के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सक्षमता परीक्षा ले रही है। नियोजित शिक्षको के लिए तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा 10 से 15 मई के बीच होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार (26 अप्रैल) को बताया कि सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और कक्षा 11-12 के 30 हजार 221 नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा 10 से 15 मई के बीच ऑनलाइन होगी। परीक्षा दो घंटा 30 मिनट की होगी। परीक्षा का परिणाम 31 मई तक घोषणा कर दिया जाएगा।
![]() |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर |
आनंद किशोर ने बताया कि चतुर्थ और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चतुर्थ चरण की परीक्षा 15 और 16 जून को होगा। इसका परिणाम 30 जून तक जारी करने का लक्ष्य है। पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी। इसका परिणाम 31 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य है। चतुर्थ और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए 7 से 14 मई के बीच आवेदन लिए जाएंगे। बताया कि जो नियोजित शिक्षक तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा में पास नहीं कर सकेंगे वह वह चतुर्थ चरण की परीक्षा के लिए दो और तीन जून को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चतुर्थ चरण की परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी पंचवें चरण के लिए दो और तीन जुलाई को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार सक्षमता परीक्षा बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ले रही है। सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दिया जा रहा है। बीपीएससी से पास शिक्षकों को जो वेतन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं वही सुविधाएं सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को मिलेगी। बता दें कि सझमता परीक्षा के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के विषय ज्ञान, शैक्षणिक कौशल और सामान्य जागरूकता का आकलन करना है। दो चरण की परीक्षा हो चुकी है। उन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा भी मिल चुका है।
0 Comments