सुल्तानगंज : अजगैवीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उप मुख्यमंत्री आज करेंगे उद्घाटन

सुल्तानगंज में अजगैवीनाथ धाम मंदिर।
  • नगर क्षेत्र में कांवरियों के ठहरने की नि:शुल्क है व्यवस्था
  • भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति संगीत प्रस्तुत

Jagran Prabhat : बिहार के सुल्तानगंज में अजगैवीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन शुक्रवार (11 जुलाई) की दोपहर में 1:15 बजे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे।  जायजा लेने जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने एसएसपी हृदयकांत और अन्य अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट पर बन रहे उद्घाटन मंच का निरीक्षण किया।

डीएम ने नमामि गंगे घाट पर बनाए गए महिला चेंजिंग रूम, गंगा महाआरती स्थल का भी देखा। गंगा घाट से कांवरिया पथ तक कांवरियों की सुविधाओं के लिए शौचालय, पानी और साफ-सफाई का इंतजाम किया गया है। नगर क्षेत्र में कांवरियों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। खाद्य सामगियों का मूल्य निर्धारण भी किया गया है। गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

सुरक्षित गंगा स्नान के लिए जाली युक्त बैरिकेडिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, और वाच टावर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कांवरियों के लिए अमानती घर, शुद्ध भोजन, पेयजल, और ठहरने की व्यवस्था है। 13 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर और 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध होगी। उद्घाटन नमामि गंगे घाट पर होगा। वहां भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे। डाक बम के लिए तीन स्थानों पर 25 काउंटर बनाए गए हैं। आधुनिक मंच और 9000 वर्गफीट का पंडाल कांवरियों के लिए तैयार किया गया है।

 सुल्तानगंज स्टेशन पर आठ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

सीपीआरओ दिप्ती माय दत्ता ने बताया कि श्रावणी मेले को लेकर सुल्तानगंज स्टेशन पर अप-डाउन में आठ ट्रेनों का अस्थाई रूप से ठहराव दिया गया है। पूर्व से निर्धारित ठहराव की अवधि को बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया है। श्रावणी मेला अवधि के दौरान ट्रेन नंबर 12253 अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12254 अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे सुल्तानगंज, ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे, ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे, ट्रेन नंबर 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:02 बजे, ट्रेन नंबर 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 5.55 बजे, ट्रेन नंबर 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे और ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस रात्रि 12:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। इसके अलावा वर्तमान में 29 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, मेला अवधि के दौरान कुल 33 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments