Jagran Prabhat : गया के विष्णुपद थाने में तैनात एएसआई को एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार (26 दिसंबर) को निलंबित कर दिया। एएसआई गुलशन कुमार पर जब्त कार छोड़ने के आरोप में रिश्वत लेने की शिकायत एसएसपी से की गई थी। एसएसपी ने एएसआई से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इस मामले की सचाई जानने के लिए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार और नगर पुलिस उपाधयक्ष पीएन साहू को जांच का जिम्मा दिया गया था। दोनों अधिकारियों ने जांच में आरोप को सही पाया। जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद एसएसएपी ने तत्काल प्रभाव से एएसआई को निलंबित कर दिया।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि दो दिसंबर को विष्णुपद थाना क्षेत्र में प्रेमनाथ की कार को खटकाचक के पास एएसआई गुलशन कुमार ने जब्त किया। ड्राइवर नशे की हालत में था। कार के मालिक को फोन कर बुलाया गया और कार छोड़ने के एवज में रिश्वत लिया गया। रिश्वत लेने की शिकाय की जांच कराने पर मामला सच पाया गया।
0 Comments