Jagran Prabhat : पटना में मंगलवार और बुधवार (22 और 23 अप्रैल) को गंगा पथ पर वायु सेना के नौ ट्रेनर विमान सूर्यकिरण करतब दिखाकर इतिहास रचेंगे। एयर शो सुबह 10 से 11 बजे तक होगा। सभ्यता द्वार के सामने मरीन ड्राइव के बगल में एयर शो कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई है।एयर शो के दौरान 44 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस बल तैनात रहेंगे।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम देखने के लिए मरीन ड्राइव के दोनों ओर दीघा से कृष्णाघाट तक खाली करा दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से मरीन ड्राइव के पास कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना बनाया गया है। यहां से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी। यहां पर मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था रहेगी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। फायर ब्रिगेड की एक टीम की भी कार्यक्रम स्थल पर तैनाती की गई है। मरीन ड्राइव पर छह एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। पीएमसीएच को अलर्ट रखा गया है। मंगलवार को स्कूली बच्चों और आमलोगों के लिए व्यवस्था है। जिनको आमंत्रण पत्र दिया गया है वे लोग 23 अप्रैल बुधवार को एयर शो देखेंगे। एयर शो देखने के लिए लगभग पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। स्कूली बच्चों को टेंट-पंडाल में बैठने की व्यवस्था है। 40 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी पहुंचेंगे।
पारा ग्लाइडिंग करने वाले पहले फाइटर विमान से हाथ में तिरंगा और बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर नीचे उतरेंगे। अलग अलग विमानों से तीन की संख्या में पारा ग्लाइडिंग होनी है। यह दृश्य काफी अनोखा होगा। यह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद फाइटर विमान हवा में करतब दिखाएंगे। यह पहला अवसर होगा जब लोग इस तरह के कार्यक्रम पटना शहर में देख सकेंगे।
0 Comments