बाबा वैद्यनाथधाम में श्रावणी मेले का मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

Jagran Prabhat : देवघर के दुम्मा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और फीता काटकर राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन गुरुवार को होगा। शुक्रवार से राजकीय श्रावणी मेले की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। 

 मेला शुरू होने के एक दिन पहले बुधवार से ही श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथधाम में उमड़ने लगे हैं। कांवरिया पथ में झारखंड-बिहार की सीमा दुम्मा में राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव और ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के हाथों मेला का उद्घाटन होगा। श्रावणी मेले के पहले दिन से ही बाबा वैद्यनाथ की स्पर्श पूजा पर भी रोक लग जाएगी। पुरानी व्यवस्था के अनुसार कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अरघा से जलार्पण की व्यवस्था होगी। गर्भगृह के बाहर मंझला खंड के अलावा निकास द्वार के बाहर बाह्य अरघा भी लगाया जाएगा। 

मेले के दौरान शीघ्र दर्शनम् पूजा के लिए रविवार और सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में 600 रुपये प्रति व्यक्ति के अनुसार कूपन भी मंदिर प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। मेला उद्घाटन से लेकर श्रावणी मेले को लेकर डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अगुवायी में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर सूबे के जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दुमका के झामुमो सांसद नलिन सोरेन, देवघर के राजद विधायक सुरेश पासवान, सारठ के झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह और जरमुंडी के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर उपस्थित रहेंगे। 


Post a Comment

0 Comments