Jagran Prabhat : शादी ऐसा जहां बारात आई और वरमाला भी हुआ, लेकिन वरमाला के बाद दूल्हा बिना ब्याह रचाए ही बारातियों संग फरार हो गया। मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरहरी गांव का है। जहां अतरी थाना क्षेत्र के मौलानगर से सोमवार को बारात गई थी। बारात पहुंचने के बाद लड़की पक्ष ले लोगो ने बारातियों का भरपूर स्वागत किया। इसके बाद वरमाला हुई और अठमंगरा भी हुआ, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों को क्या पता था कि जिस बाराती का वे लोग स्वागत कर रहे हैं वह कुछ देर बाद ही फरार होने वाले हैं
दुल्हन पक्ष के लोग जब दूल्हा को शादी के लिए मंडप में ले जाने के लिए पहुंचे तो बाराती और दूल्हा को गायब देख सभी के होश उड़ गए और यह खबर आग के तरह पूरे गांव में फैल गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई इसके बाद लड़की वाले ने आनन फानन में इसकी सूचना मुफस्सिल थाना और अतरी थाना को दी।
लड़की के पिता खरहरी गांव निवासी शंभू यादव ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी मौलानगर गांव के मिथिलेश यादव के पुत्र विकास कुमार से वर्ष 2024 में तय हुई थी। तिलक में 17 लाख नगद, बुलेट सहित अन्य सामग्री दी है। सोमवार को उसके घर बारात आई, लेकिन बिना ब्याह रचाए ही दूल्हा बाराती संग फरार हो गया।
लड़की के पिता शंभू यादव ने अतरी थाना में आवेदन देकर दूल्हा उसके पिता सहित अन्य परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। शंभू यादव ने बताया कि जब वह मंगलवार को लड़का के घर मौला नगर पहुंचे तो लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पर तरह-तरह के आरोप लगने लगा और शादी करने से इनकार कर दिया लड़की के पिता ने बताया के इससे पहले भी मिथलेश यादव अपने पुत्र विकास कुमार का पटना जिले में शादी तय किया था और वहां भी दहेज लेकर शादी नहीं किया इसका लिखित शिकायत अतरी और मुफस्सिल थाना में दी है।
0 Comments