बिहार के दरभंगा में स्मार्ट मीटर लगाने से किया मना तो काट दी गई गांव की बिजली

Jagran Prabhat : बिहार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की चोरी रोकने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को दरभंगा जिले के मिल्ली चक गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे, लेकिन गांव वालों ने अधिक बिल आने का आरोप लगाते हुए स्मार्ट मीटर लगवाने से मना कर दिया। कर्मचारियों के समझाने के बावजूद गांव वाले नहीं माने और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते रहे। इससे नाराज कर्मचारियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी। बिजली काटे जाने से ग्रामीण भड़क गए और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से अधिक बिल आता है और मीटर जल्दी खराब भी हो जाता है। पूराने मीटर को हटाकर नए मीटर लगाने विद्युत विभाग के कर्मचारी आए थे। विरोध करने पर पूरे गांव की बिजली काट दी। विद्युत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने बताया कि पूरे गांव की बिजली नहीं काटी गई है। एक फेज में गड़बड़ी के कारण लाइट कट गई थी।
जानकारी के अनुसार,  बिहार में  मार्च 2025 तक 23 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने 10 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन करने का आंकड़ा पार कर लिया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने 5.80 और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने 4.20 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया है। 

Post a Comment

0 Comments