नवादा के कृष्णा नगर को तारणहार "कृष्णा" का इंतजार

 कृष्णानगर का दौरा कर प्रेस को जानकारी देते बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय राज्य प्रभारी रामजी गौतम 

Jagran Prabhat : नवादा जिला मुख्यालय से सटे दलित बस्ती कृष्णानगर को आसपास के दबंगों ने 18 सितंबर को जलाकर राख कर दिया। जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। ऐसे में ग्रामीण "कृष्णा" रूपी किसी तारणहार के इंतजार में हैं।

केंद्रीय राज्य प्रभारी रामजी गौतम के नेतृत्व में दिल्ली व पटना से  आई बहुजन समाज पार्टी की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।  रामजी गौतम ने राज्य सरकार व विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आए दिन दलितों की हत्या, बहन-बेटियों के साथ बालात्कार व भूमाफिया का अत्याचार इस कदर बढ़ गया है मानों बिहार में लोकतंत्र नहीं जंगलराज कायम है। उन्होंने पीड़ितों को आवास, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा व समुचित पेयजल के अलावा जीविकोपार्जन के साधन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है। इसके लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

जले घर 

ज्ञातव्य हो कि सरकारी जमीन पर कृष्णानगर में बड़ी संख्या में दलित दशकों से रहते आ रहे हैं। इस जमीन पर आसपास के दबंगों की निगाह भी टिकी है। 18 सितंबर को शाम ढलते ही एक-डेढ़ सौ की संख्या में सामूहिक रूप से दबंगों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ कृष्णानगर बस्ती पर हमला कर दिया। उस समय महिलाएं अपने-अपने घरों में खाना बना रही थीं। अधिकतर पुरुष काम के सिलसिले में घर से बाहर थे। हमलावर पहले गोलीबारी कर दहशत फैलाई फिर पेट्रोल छिड़ककर घरों में आग लगा दी। ग्रामीण भाग कर किसी प्रकार जान बचाने में सफल रहे। हालांकि एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है। आगजनी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। 80 परिवार तबाह हो गए। मवेशी, कपड़ा, अनाज, आभूषण व पका-पकाया भोजन  की क्षति हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि  इससे पहले 2023 में भी गोलीबारी की गई थी। बावजूद सरकार व प्रशासन आज तक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।  ग्रामीण अब भी दहशत में हैं। पीड़ित खुले आसमान में रहने को विवश हैं। घटना के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडियाकर्मी व शासन-प्रशासन के लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है, लेकिन महज भोजन-पानी के अलावा अन्य कोई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में ग्रामीण "कृष्णा" रूपी किसी तारणहार के इंतजार में हैं। इसी बीच केंद्रीय राज्य प्रभारी रामजी गौतम के नेतृत्व में दिल्ली व पटना से  आई बहुजन समाज पार्टी की टीम से खासा उम्मीद ग्रामीण लगा रखा है। केंद्रीय राज्य प्रभारी रामजी गौतम के नेतृत्व में दिल्ली व पटना से  आई बहुजन समाज पार्टी की टीम से खासा उम्मीद ग्रामीण लगा रखा है।


Post a Comment

0 Comments