Jagran Prabhat: सासाराम में मुफस्सिल थाने के जमुहार के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने नर्तकी आरती कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह सासाराम थाने के विश्रामपुर की रहने वाली थी। वह मूलतः डांसर थी। उसे किसी ने मोबाइल देने के लिए डेहरी बुलाया था। हत्या के बाद स्वजन ने पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास सड़क जाम कर दिया। सासाराम के एसडीएम आशुतोष रंजन व एसडीपीओ दिलीप कुमार के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ।
स्वजन ने बताया कि सोमवार की शाम आरती को किसी ने मोबाइल देने के लिए डेहरी बुलाया था। रात 8:30 बजे सूचना मिली कि किसी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। इलाज के लिए उसे सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित स्वजनों ने शव को पोस्ट ऑफिस चौराहा के पास रखकर सड़क जाम किया। सासाराम के एसडीएम आशुतोष रंजन व एसडीपीओ दिलीप कुमार के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। डीएसपी दिलीप रंजन ने बताया कि आरती का उसके पति से विवाद चल रहा था। पति उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद यह घटना घटी है। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
0 Comments