बिहार के पूर्णिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बाबर खान

 

पूर्णिया में मारे गए अंतरप्रांतीय डकैत गिरोह का सरगना बाबर खान और गिरफ्तार उनके साथियों के बारे  में जानकारी देते एसपी कार्तिकेय के शर्मा। 

  • अमौर थाना क्षेत्र में हलालपुर चौक के समीप धान के खेत में हुई मुठभेड़
  • किशनगंज जिले का था रहने वाला, अंतरप्रांतीय डकैत गिरोह के छह सदस्य भी पकड़े गए 
  •  एक कारबाइन, तीन कट्टे, तीन पिस्तौले, 37 कारतूस, चार मैगजीन व स्कार्पियो पुलिस ने किया जब्त

Jagran Prabhat : बिहार के पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले के अंतरप्रांतीय डकैत गिरोह का सरगना बाबर खान उर्फ आदिल उर्फ पापड़ को सोमवार की सुबह में एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार दिया। उसके साथ के रहे अन्य छह बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। मुठभेड़ अमौर थाना क्षेत्र में हलालपुर चौक के समीप धान के खेत में हुई। इस पर 50 का इनाम था। वह बंगाल नंबर की स्कार्पियो से अपने गिरोह के छह साथियों के साथ गरहरा गांव में डकैती करने आया था। बाबर खान किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पतलुआ गांव का रहने वाला था। 

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबर खान अपने साथियों के साथ पश्चिम बंगाल के दालकोला थाना क्षेत्र स्थित निश्चितपुर में जमा हुआ है और पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर विशेष टीम का गठन कर गरहरा गांव के समीप पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बाबर खान मारा गया। उसके साथ के छह अन्य बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। बाबर के पास से पुलिस ने एक लोड कारबाइन और पिस्टल बरामद की है। शेष बदमाशों के पास से तीन कट्टे, दो पिस्तौलें, 37 कारतूस, चार मैगजीन व कई खोखे मिले हैं। स्कार्पियो भी जब्त कर ली गई है।

एसपी ने बताया कि पूर्णिया, कटिहार और
किशनगंज जिले में बाबर पर कई मामले दर्ज हैं। इनमें अधिसंख्य डकैती के मामले हैं। पश्चिम बंगाल के जिलों में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। बाबर 2016 से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एक बार पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। जेल से निकलने के बाद वह फरार चल रहा था। गिरफ्तार बदमाशों में दो पूर्णिया, तीन किशनगंज व एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। नुर्सीद आलम पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र स्थित डायरन सिमलिया, दिलदार इसी थाना क्षेत्र के चनकी ताराबाड़ी, सहिनुर उर्फ सैनुल किशनगंज थाना क्षेत्र के पतलुआ गांव, मु. असलम व सोयेन बाबू कोचाधामन थाना क्षेत्र के घनपुरा गांव का रहने वाला है। अकबाल हुसैन पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालकोला थाना क्षेत्र स्थित लाहसारा गांव का रहने वाला है। 








 



Post a Comment

0 Comments