Bihat : गया में एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली मुन्ना चंद्रवंशी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में नक्सली मुना चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना रवानी।

Jagran Prabhat:  एक लाख का इनामी फरार हार्डकोर नक्सली मुन्ना चंद्रवंशी उर्फ  मुन्ना रवानी  उर्फ मुकेश जी को शनिवार (12 अक्टूबर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम ने मुन्ना को गया जिले के टिकारी अनुमंडल के मऊ थाने के घिरसिंडी स्थित उसके आवास से ही किया है। 
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 22 अप्रैल को जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के सिमरौवा गांव में पुलिस नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। इस दौरान पुलिस पर  नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली पहाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस पर फायरिंग करने में मुन्ना भी था। मुन्ना के खिलाफ जिले के धनगाई, कोंच, शेरघाटी, मेन, टिकारी, अलीपुर, परैया और नवादा के रजौली में आधा दर्जन से अधिक नक्सली कांड में केस दर्ज है। 
थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि वर्ष 2020 में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के एक इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र यादव की हत्या मामले में वह आरोपित था। हत्या के  मामले में नामजद बनाए गया तीन नक्सली पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक मारा जा चुका है। 

Post a Comment

0 Comments