मधेपुरा में महिला को घर वाले करते थे प्रताड़ित, तंग आकर चार बच्चों के साथ खाया जहर

Jagran Prabhat : बिहार के मधेपुरा में परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। दो बच्चों की स्थिति नाजुक है। यह घटना सोमवार (14 अक्टूबर) को  मुरलीगंज थाने के नवटोल में हुई। परिजनों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरलीगंज में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सक डा. मुकेश पांडे ने चारों को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 

 मेडिकल कालेज में इलाजरत नवटोल पंचायत के वार्ड चार की सीमा देवी (30) ने बताया कि पति शैलेंद्र राम, सास, गोतनी, भैंसुर परवेंद्र राम, धर्मेंद्र राम व ननद उनके साथ मारपीट करते थे। बार-बार घर से भगा देने की भी कोशिश करते थे। कई पर जान मारने का भी प्रयास किया। इन बातों से तंग आकर उसने जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि खुद जहर खाने से पहले अपने चार बच्चों प्रियंका कुमारी (7), पल्लवी कुमारी (5), दिव्यांशु (4) व अयांश (3) जहर दिया। देखते ही देखते सभी की स्थिति गंभीर हो गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments