बसपा के संस्थापक की पुण्यतिथि पर गया में शुरू हुआ सदस्यता अभियान

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते अभय कुमार चौधरी। 

Jagran Prabhat : गया । बहुजन समाज पार्टी, गया के तत्वावधान में बुधवार (9 अक्टूबर) को टिकारी रोड गोलपत्थर स्थित बरनवाल धर्मशाला में बामसेफ, डीएस-4 और बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी "साहब" की 18वीं पुण्यतिथि सह संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मान्यवर कांशीराम साहब व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, जिसमें गया जिला दवा विक्रेता संघ के पूर्व सचिव व दवा व्यवसायी रवि कुमार उर्फ गुड्डू वर्णवाल, मुकेश मांझी व मुकेश चंद्रवंशी का का नाम प्रमुख है। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. शिव बच्चन ने की।

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक कांशीराम को नमन करते डाॅ. जिलाध्यक्ष डॉ. शिव बच्चन।

पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जोन इंचार्ज ब्यास मुनि दास ने समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब भारतीय लोकतंत्र के सबसे नीचले पायदान के लोगों को जागरूक व एकत्रित कर हुक्मरान बनाने की जीवन पर्यंत अथक प्रयास किया। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को तन-मन-धन से दृढ़ संकल्पित रहने की जरूरत है। 

सभा को संबोधित करते पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जोन इंचार्ज ब्यास मुनि दास।

समारोह को संबोधित करते हुए दवा व्यवसायी रवि कुमार ने गया नगर विधानसभा में 40 साल से भाजपा के कब्जे को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने गया के हर व्यवसायी के सुख-दुख में पार्टी के पदाधिकारियों से सहभागिता निभाने की अपील की।  

पार्टी की सदस्यता लेते व्यवसायी रवि कुमार उर्फ गुड्डू वर्णवाल।

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी कार्यालय क लिए अपने पंजाबी कालोनी स्थित घर जगह मुहैया कराने की घोषणा भी की। समारोह को पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दास, जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव, अभय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया। 

Post a Comment

0 Comments