बिहार : गया के युवक से साइबर अपराधियों ने ठगे 11.92 लाख रुपये


Jgran Prabhat : बिहार में साइबर क्राइम पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। हर दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। थाने में शिकाय करने के बावजूद अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस विफल हो रही है। शिकायत करने के बाद खानापूर्ति कर पुलिस चैन की वंशी बजाने लगी है और अपराशी ठगी करने में मस्त रहते हैं। बिहार के गया में गुरुवार को एक युवक से 11 लाख 92 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। युवक विष्णुपद थाने के पंतनगर कॉलोनी का रहने वाला राहुल कुमार है। राहुल के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। राहुल ने आवेदन में कहा है कि एसएमसी वीआइपी नाम के एक व्हाटसअप ग्रुप से उसे जोड़ा गया। उस ग्रुप में 100 से अधिक लोग हैं। इस ग्रुप में स्टॉक से संबंधित पोस्ट आते हैं। इस ग्रुप के एडमिन के मार्गदर्शन में स्टॉक की खरीदारी करता था और दूसरे दिन स्कीन शॉट पोस्ट करता कि उन्होंने अनुशंसित स्टॉक बेच दिया है और पांच से 10 प्रतिशत लाभ कमाया है। उन लोगों के झांसे में आकर पिता के नाम से बैंक में रही एफडी को तोड़वाकर 11 लाख 92 हजार रुपये की स्टॉक खरीद लिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। राहुल के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments