Jagran Prabhat : गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को अपमान किया है। इससे देश के लोग आहत हैं। अमित शाह देश के लोगों से माफी मांगे और इस्तीफा दे। उक्त बातें बसपा के नेताओं ने गया में मंगलवार (24 दिसंबर) को कही।
बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आह्वान पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार और जिलाध्यक्ष डॉ शिव बच्चन के नेतृत्व में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में जिला इकाई और 10 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। नेताओं ने कहा कि बाबा साहब का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। गृह मंत्री ने बाबा साबह का अपमान पर हिंदुस्तानियों को अपमान किया है।
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के लोग गांधी मैदान के सात नंबर गेट स्थित धरना दिया। वहां से गगन भेदी नारेबाजी के बीच हाथों में बाबा साहब व मायावती फोटो लेकर बड़ी संख्या में दलित, मुस्लिम व पिछड़ा वर्ग के लोग बाबा साहब अमर रहे, बच्चा-बच्चा भीम का- बसपा की टीम का, अमित शाह मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। समाहरणालय में राष्ट्रपित के नाम जिलाधिकारी को सौंपा सौंपा।
0 Comments