![]() |
औरंगाबाद में प्रदर्शन करते बसपा के नेता और कार्यकर्ता। |
-
बसपा के नेताओं के दवाब में पुलिस ने की कार्रवाई
- दूसरे आरोपित की पुलिस कर ही तलाश
- बसपा नेता और कार्यकर्ता 27 को करेंगे डीएम का घेराव
Jagran Prabhat : औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के खंभा गांव में 9 दिसंबर को घर में घुसकर दलित लड़की पूजा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का एक आरोपित विपुल कुमार सिंह को पुलिस ने मध्यप्रदेश के इटारसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरे आरोपित दिपू कुमार सिंह की पुलिस तलाश कर रही है। सदर एसडीपीओ संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित विपुल मध्यप्रदेश के इटारसी भाग गया था। वहां से औरंगाबाद की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया था। केंद्रीय बिहार प्रभारी अधिवक्ता सुरेश राव, अधिवक्ता एनपी अहिरवार, बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल चौधरी, प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार, कुणाल किशोर, ब्यास मुनि दास, गया जिला प्रभारी अनंत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. शिव बच्चन, अभय चौधरी और डॉ. घनश्याम गुप्ता ने पूजा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हए 11 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा था। दूसरा आरोपितत दिपू कुमार अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है। नेताओं ने कहा कि जब तक पूजा के परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 27 दिसंबर को पूरे औरंगाबाद शहर को जाम कर जिला पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा। पूजा के परिजनों की शिकायत पर कोल्ह मंझौली गांव के दीपू कुमार सिंह और विपुल कुमार सिंह को आरोपित करते हुए माली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
0 Comments