बिहार के गया में जिंदा जला बाइक सवार युवक


  • गया-डोभी रोड में मिलिट्री कैंट के पांच नबंर गेट के पास मंगलवार की शाम हुई घटना 

Jagran Prabhat:  गया-डोभी रोड पर मिलिट्री कैंट के पांच नबंर गेट के पास मंगलवार की शाम 7 जनवरी को एंबुलेंस और बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर होते ही एंबुलेंस और बाइक में आग लग गई। बाइक सवार आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस चालक की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद एंबुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर लीक हो गया, जिससे आग लग गई। इसके तुरंत बाद बाइक की पेट्रोल टंकी में धमाका हुआ और आग विकराल रूप ले लिया।जिंदा जला युवक अंकित कुमार (32),  पिता अनिल प्रसाद गया शहर के छोटी नवादा गांधी मोड़ का रहने वाला था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और एंबुलेंस पूरी तरह जल गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझाने में नाकाम रहे।
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस बेलागंज के शनि कुमार की थी। मंगलवार की रात 8 बजे एक निजी अस्पताल से मरीजों लेकर पटना जाना था। वह गया शहर से ऑक्सीजन लेकर बोधगया की ओर जा रही थी। इस क्रम में पांच नबंर गेट के पास बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई और धूं-धूं कर दोनों गाड़ियां जल गईं। मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गए। बाइक और एंबुलेंस धूं-धूं कर जल उठीं। गनीमत यह रही कि एंबुलेंस चालक और खलासी समय रहते बाहर निकल आए। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग की तीव्रता के कारण दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस बीच आग की चपेट में आने बुलेट सवार युवक का मौत हो गया। फायर ब्रिग्रेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


Post a Comment

0 Comments