गया में लैंड माइन बिछाकर सुरक्षाकर्मियों के कदम रोकने वाले नक्सलियों के मंसूबे नाकाम


Jagran Prabhat : बिहाए के गया में मांगलवार 7 जानवरी की देर रात को लैंड माइन बिछाकर सुरक्षाकर्मियों के कदम रोकने के मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया। 
 गया से 70 किमी दूर डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा इलाके के तारचुआं जंगल में नक्सलियों की एक गूफा से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बारूदी सुरंग बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को जब्त किया है। इस इलाके में सुरक्षा बलों से मुकाबले के लिए नक्सली अक्सर रास्तों पर लैंड माइन लगाकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं। 
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआं जंगल की एक पहाड़ी गूफा से पुलिस को भारी मात्रा में गैस सिलेंडर, प्रेशर कूकर, स्टील कंटेनर, इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर, कड़ाही, विभिन्न प्रकार की बैट्रियां, टिफिन बॉक्स, हथौड़ी, फोविक्विक, फेविकॉल, अल्युमीनियम तार, प्लास्टर ऑफ पैरिस, धागा, प्लास्टिक सीरिंज, हमाम दस्ता, सलाइ रींच, आइरन पाइप, हेक्सा ब्लेड, रेती, बोल्ट कटर, लकड़ी कटर आदि सामान मिले हैं। उन उपकरणों का उपयोग लैंड माइन बनाने में किया जाता है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में हुए लैंड माइन बिस्फोट के बाद सतर्क सुरक्षाकर्मियों की छापे की कार्रवाई के दौरान यह कामयाबी मिली है। सुरक्षाकर्मियों की टीम में खोजी कुत्ते के साथ बम निरोधी दस्ते को भी शामिल किया गया था। इस सुरक्षा कार्रवाई का नेतृत्व गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और इमामगंज के डीएसपी के साथ सुरक्षा बलों के कमांडेंट भी कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक गया के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार और रौशनगंज इलाके में नक्सली आइइडी ब्लास्ट कर अक्सर सुरक्षाबलों के कदम रोकने की कोशिश करते रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments