![]() |
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़। |
- हाई स्कूल के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर बाइक और स्कूटी में हुई टक्कर
- शेरघाटी थाने के थमन बिगहा गांव के रहने वाले थे निवास सिंह
- बाइक से बेटी और साली के साथ जा रहे औरंगाबाद जिले के नवीनगर
Jagran Prabhat : गया जिले के आमस में हाई स्कूल के पास जीटी रोड पर मंगलवार (11 फरवरी) को बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई और स्कूटी सवार सहित दो लोग घायल हैं। दोनों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल गया चल रहा है। दोनों की स्थित गंभीर है।
![]() |
आमस में जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्कूटी। |
जानकारी के अनुसार, शेरघाटी थाने के थमन बीघा गांव के निवास सिंह (40) पिता रविंद्र सिंह अपनी बेटी साक्षी कुमारी (10) और साली छोटी के साथ बाइक से शेरघाटी से औरंगाबाद जिले के नवीनगर अपनी ससुराल जा रहे थे। आमस में जीटी रोड पर हाई स्कूल के पास एक स्कूटी सवार रॉग साइड से आ गया। तेज रफ्तार रहने के कारण बाइक और स्कूटी में जोदार टक्कर हो गई। सिमरी के रहने वाला स्कूटी सवार बबलू रांग साइड से आमस बाजार की ओर जा रहा था। बाइक और स्कूटी की टक्कर होते ही दोनों वाहन पर सवार सभी लोग रोड पर फेंका गए और बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आमस सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया। इनमें घायल साक्षी कुमारी की मौत गया ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। पिता निवास सिंह की मौत मगध मेडिकल में इलाज के दौरान हो गई। निवास सिंह की साली छोटी कुमारी व आमस के सिमरी निवासी बबलू सिंह की स्थिति चिंताजनक है।
![]() |
मगध मेडिकल में भर्ती बबलू सिंह। |
बताया गया कि निवास सिंह पत्नी, बेटी और साली के साथ औरंगाबाद जिले के नविनगर ससुराल जा रहे थे। निवास सिंह ने पत्नी को औरंगाबाद जाने वाली बस में बैठा दिया था। बेटी साक्षी और साली छोटी के साथ खुद बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे। पिता-बेटी की मौत की खबर से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह हादसा स्कूटी सवार के रांग साइड से चलने के कारण हुई है। दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई है। घायल दो लोगों का इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है। दुर्घटनाग्रसत बाइक और स्कूटी को थाना लाया गया है। आमस सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी रूपेश कुमार ने बताया कि सभी के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण कोमा में चले गए थे। बेहतर इलाज के लिए आमस से मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया था।
0 Comments