Jgran Prabhat : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ में मारे गए 18 लोगों में बिहार के 10 लोगों शामिल हैं। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का अचानक प्लेटफार्म बदल दिए जाने से भगदड़ मची थी। भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को रेल प्रशासन 10-10 लाख और घायलों को 2.50 लाख रुपये देगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वाले समस्तीपुर-नवादा के दो-दो, बक्सर, सारण, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी के एक-एक लोग हैं। बक्सर की आहा देवी (79), सारण की पूनम देवी (40), पूर्णिया की ललिता देवी (35), मुज्जफरपुर की सुरुचि (11), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40) व विजय शाह (15), वैशाली के नीरज (12), नवादा की पूजा कुमारी (8) व शांति देवी(40) और एक मोतीहारी का है। भगदड़ की सूचना मिलते ही बिहार सरकार सक्रिय हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतकों के परिजनों से समन्वय कायम करने को कहा है।
0 Comments