Jagran Prabhat : गया जिला बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में रविवार (9 फरवरी) को जिला कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनंत कुमार ने की। प्रदेश स्तरीय बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश पर चर्चा की गई। नगर विधानसभा कमेटी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि अब प्रत्येक विधानसभा में एक जिला प्रभारी होंगे। त्वरित कार्रवाई करते हुए शेष छह जिला प्रभारी मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रभारी डा. सुनिल कुमार, जिला महासचिव अभय कुमार चौधरी, जिला सचिव सुरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष बबलू दास, बेलागंज विधानसभा प्रभारी ई. रितू राज गौतम, टिकारी विधानसभा प्रभारी उदय पासवान सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
0 Comments