Jagran Prabhat : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार (19 फरवरी) को पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन महिला सहित चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ मे कुछ नक्सली घायल हुए हैं, जो घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह में गढ़ी थाना क्षेत्र के सुपखर वन रेंज में रोंडा वन शिविर के पास हुई।
पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक .303 राइफल के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। नक्सलियों की तलाश के लिए सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बालाघाट की सीमा महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा से लगती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बालाघाट में मिली सफलता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस टीमों ने छत्तीसगढ़ सीमा के पास जंगली इलाके में हुए ऑपरेशन में हिस्सा लिया।
0 Comments