‎बिहार : गया के इमामगंज में निगरानी ने रिश्वत लेते आवास सहायक को किया गिरफ्तार ‎

 

आवास सहायक रजनीकांत कुमार राय को गिरफ्तार कर ले जाते निगरानी के अधिकारी

‎Jagran Prabhat : गया जिले के इमामगंज में निगरानी ने शुक्रवार (7 मार्च) को मल्हारी पंचायत के आवास सहायक रजनीकांत कुमार राय को रिश्वत लेते गिरफ्तारकर लिया। गिरफ्तारी उसके निजी आवास से हुई है।

‎ जानकारी के अनुसार, मल्हारी गांव के अमित यादव और जितेंद्र यादव ने आवास सहायक पर जीरो टैग करने के नाम पर  लाभुकों से एक-एक हजार रुपये अवैध वसूली करने का विजलेंस से शिकायत की थी। शिकायत पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम ने करीब पांच बजे शाम में जाल बिछाया और आधा घंटे के अंदर उसके आवास से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर सुरक्षित जगह के लिए रवाना हो गई। इस संबंध किसी भी स्थानीय अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे है। बीडीओ ने बताया कि मुझे सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि निगरानी विभाग की टीम ने मल्हारी पंचायत के पीआरएस रजनीकांत कुमार राय को गिरफ्तार कर पटना ले गई है, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
‎निगरानी की टीम शिकायत कर्ताओं को भी अपने साथ ले गई है। सूत्र के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को समय पर राशि न मिलने आदि की शिकायतें पहले भी की जा चुकी है। आवास सहायक को गिरफ्तार होने के बाद अन्य पंचायत के सहायकों, अधिकारियों भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों पर विश्वास किया जाए तो निगरानी विभाग की टीम ने आवास सहायक के निजी कमरे से करीब एक लख रुपये बरामद की है।

Post a Comment

0 Comments