‎गया में पतिता ने की पति की हत्या, दूधमुंहे बच्चे को भी त्याग दिया

 

  • बसपा की टीम ने लिया जायजा, पीड़ितों को दिलाया न्याय का भरोसा
‎Jagran Prabhat : ‎गया के चंदौती थाना स्थित छतुबाग गांव में 25 मार्च की शाम मोबाइल पर एक सूचना आते ही सनसनी फ़ैल गई।पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी। राम ज्ञान दास के घर से महिलाओं के हृदयविदारक चीख-पुकार व क्रंदन की आवाजें आने लगी। देखते ही देखते घर के अंदर व बाहर हुजूम लग गया।
‎ मालूम हुआ राम ज्ञान दास के 23 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार अब इस दुनियां में नहीं रहे। अनुज अपनी पत्नी नेहा कुमारी के साथ एक माह से परैया थाने के इंग्लिश गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था।
‎खबर मिलते ही राम ज्ञान दास अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ इंग्लिश गांव पहुंचे तो देखा कि अनुज का शिरकटी शव पड़ा है। सूचना देने पर परैया पुलिस आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज, गया भेज दिया।
‎राम ज्ञान दास, उनकी पत्नी, परिजन व ग्रामीणों की मानें तो अनुज की पत्नी नेहा का आचरण संदिग्ध है। एक रिश्तेदार से अवैध संबंध है। घटना को अंजाम देने से पहले नेहा छतुबाग आकर अपना सारा जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर गयी थी। घटना के दूसरे दिन आठ-दस महिलाओं के साथ आयी और महज 11 माह के दूधमुंहा बच्चा अर्श राज को छोड़कर चली गयी। उधर अनुज के ससुराल वालों का दावा है कि ट्रेन से कटकर अनुज की मौत हुई है। परैया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। घटना की तहकीकात की जा रही है।
‎बहुजन समाज पार्टी की नौ सदस्यीय टीम 28 मार्च को उक्त घटना का जायजा लेने छतुबाग पहुंची। टीम में पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक कुमार आनंद, पूर्व सचिव डॉ घनश्याम गुप्ता, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर प्रसाद, जिलाध्यक्ष अनंत कुमार, जिला महासचिव अभय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष राजीव ज्योति शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments