Jharkhand : बोकारो के ललपनिया जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया

Jagran Prabhat : झारखंड में बोकारो जिले के ललपनिया क्षेत्र की लुगु पहाड़ी सोमवार (21 अप्रैल) की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजने लगी। सुरक्षाबलों ने एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक और 25 लाख का इनामी नक्सली अरविंद यादव सहित आठ नक्सलियों मार गिराया। 

झारखंड के डीजीपी बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें आठ नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से एक एसएलआर और दो इंसास राइफलें और एक पिस्तौल बरामद की गई है। आठ नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह ललपनिया इलाके के जंगल में CRPF और झारखंड पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपेरशन चलाया जा रहा था। सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीमारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरकर आठ नक्सली ढेर कर दिया।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस का मानना है कि यह नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।



Post a Comment

0 Comments