- पीड़िता की लिखित शिकायत पर हरकत में आई पुलिस, कर रही जांच
- एंबुलेंस के चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को किया गिरफ्तार
- बीएमपी-3 में फिजिकल बहाली प्रक्रिया के दौरान तबीयत खराब होने से हो गई थी बेहोश
- एंबुलेस से लड़की को भेजा गया था मगध मेडिकल कॉलेज
- रास्ते में ही एंबुलेंस कर्मियों ने दिया घटना को अंजाम
- इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता
Jagran Prabhat : बिहार के गया जी में बोधगया स्थित बीएमपी-3 से गुरुवार (24 जुलाई) को बेहोशी की हालत में एक लड़की को एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेजा जाता है। एंबुलेस में लड़की अकेले थी। उस एंबुलेंस में चालक सहित चार लोग थे। बेहोशी की हालत में रही लड़की से चारों लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। बलात्कार करने के दौरान ही लड़की को होश आया तो बलात्कारियों ने उसकी आवाज को दबा दी। लड़की अकेले थी और लाचार भी। क्यों कि वह बीमार थी। पीड़ित लड़की का मगध मेडिकल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की करीब 26 साल की है। वह गया जी जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। गुरुवार को बोधगया स्थित बीएमपी-3 में होमगार्ड में बहाली के लिए आई थी। फिजिकल बहाली प्रक्रिया के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इससे वह बहोश होकर ग्राउंड में ही गिर गई थी। उस लड़की को बेहोशी की हालत में ही एक एंबुलेंस से इलाज के लिए मगध मेडिकल भेजा गया था। पीड़िता ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि एंबुलेंस पर रहे लोगों ने बलात्कार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस के चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़िता की शिकायत मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने दर्ज की है। बोधगया थाने की पुलिस भी जांच में जुट गई है। प्राथमिक स्तर पर पुलिस सभी संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। यह भी जानकारी ली जा रही है कि एंबुलेंस में उस समय कौन-कौन लोग मौजूद थे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस में चार लोग मौजूद थे। सभी लोगों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बीएमपी 3 से मगध मेडिकल पहुंचने में एंबुलेस को कितना समय लगा। बीएमपी 3 से मगध मेडिकल की दूरी करीब 5-6 किलोमीटर है। यह दूरी लगभग 10-15 मिनट में कार या ऑटो से तय की जा सकती है तो एंबुलेंस को मगध मेडिकल तक पहुंचने में कितना समय लगा। यह भी पता लगाया जा रहा है कि 15 मिनट में ही एंबुलेंस मगध मेडिकल पहुंच गई तो इतने समय में ही चलती एंबुलेंस में कर्मियों ने घटना को अंजाम दिया या एंबुलेंस मगध मेडिकल पहुंचने से पहले कहीं और ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और भी मामले का पर्दाफाश होगा। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए एंबुलेंस चालक की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।
0 Comments