![]() |
अस्पताल में भर्ती लालो देवी । |
Jagran Prabhat : बिहार के गया जी में भोजन खिलाने के विवाद में ससुर ने अपनी बहू लालो देवी की दोनों आंखों फोड़ दी और नाक भी काट ली।
जानकारी के अनुसार, रौशनगंज थाने के इटवां गांव में गुरुवार (24 जुलाई) की रात ससुर को खाना खिलाने के दौरान बहू से विवाद हो गया। लालो देवी अपने पति रवींद्र चौधरी और बेटा-बेटी को खाना खिलाकर कमरे में सो रही थी। रात में करीब साढ़े 10 बजे ससुर कमरे में घुसकर सो रही बहू की धारदार हथियार से दोनों आंखें फोड़ दी। शोर करने पर उसकी नाक भी काट डाली। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। ससुर रामचंद्र चौधरी लोगों के डर से फरार हो गया। घर वालों ने एंबुलेंस बुलाकर बांकेबाजार सीएचसी में भर्ती कराया। महिला की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने गया जी मगध मेडिकल रेफर कर दिया। परिजन मगध मेडिकल से अच्छे इलाज के लिए रांच लेकर चले गए।
रौशनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इटवां गांव के रामचंद्र चौधरी ने आपसी विवाद में अपनी बहू लालो देवी की दोनों आंखें फोड़ दी और नाक भी काट दी है। महिला के परिजन इलाज के लिए रांची ले गए हैं। रामचंद्र चौधरी फरार है। ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र चौधरी गुरुवार को बांकेबाजार से कुदाल खरीदकर लाया था और रात में घटना को अंजाम दिया है।
0 Comments