बिहार : फिलीस्तीनी झंडे के साथ इजराइल मुर्दाबाद के नारे लगाते भागलपुर में चार युवक गिरफ्तार


Jagran Prabhar : बिहार के भागलपुर में सोमवार (8 सितंबर) को पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मो. अरमान, मो. सानू, मो. मुजम्मिल और मो. जावेद को चमेलीचक मोहल्ले से पकड़ा गया। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। इनके पास से एक फिलिस्तीनी झंडा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

छह सितंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन चारों युवक फिलिस्तीनी झंडे के साथ 'फिलिस्तीन जिंदाबाद', 'इजराइल मुर्दाबाद' और 'सर तन से जुदा' जैसे नारे लगा रहे थे। इनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे थे और भड़काऊ नारे लगा रहे थे। इस वीडियो को एसएसपी हृदय कांत ने देखा और इसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की। रेल थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। वायरल वीडियो में एक युवक प्लेटफॉर्म पर पार्सल वाले सामान पर चढ़कर झंडा लहरा रहा था, जबकि अन्य युवक नारे लगा रहे थे। इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों की नजर नहीं पड़ी।

वीडियो के वायरल होने के बाद रेल पुलिस ने कार्रवाई की। रेलवे जैसे संवेदनशील स्थान पर विदेशी झंडा लहराने और विवादित नारेबाजी ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह गिरफ्तारी सोमवार की अल सुबह एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर तकनीकी सेल के सहयोग से इंस्पेक्टर पंकज राउत के नेतृत्व में की गई। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हबीबपुर पुलिस ने चारों आरोपितों को भागलपुर रेल थाने की पुलिस टीम को सौंप दिया है।


 



Post a Comment

0 Comments