- कुड़मी को अनुसूचित जनजाति और कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने की समाज के लोग कर रहे थे मांग
- दर्जनों ट्रेनों को बदले रूट गया-किऊल-आसनसोल के रास्ते कराया गया परिचालन
Jagran Prabhat : गया-धनबाद रेल सेक्शन के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समाज के लोगों ने रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के तहत आंदोलन कर शनिवार को ट्रेनों को रोक दिया है। समाज से जुड़े लोग कुड़मी को अनुसूचित जनजाति और कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने की मांग करते हुए पारंपरिक हथियार तीर धनुष और वेशभूषा व ढोल मांदर के साथ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। आदिवासी कुड़मी समाज मंच के आह्वान पर सुबह से ही राज्य के कई जिलों में कुड़मी समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए और रेल परिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया।
झारखंड के कुड़मी समाज के लोगों द्वारा किए गए रेल चक्का जाम आंदोलन से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित रहा। इसका रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा। बड़ी संख्या में समाज के महिलाओं और पुरुषों के रेलवे ट्रैक पर बैठे रहने और लेट जाने के कारण गया-धनबाद सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही।
इस आंदोलन से बिहार के गया जी सहित विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के पहिए थम गए। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। यात्रियों को बीच रास्ते में ही यात्रा को स्थगित करने को विवश होना पड़ा। इस रूट की धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-रांची और पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। साथ ही पूर्वा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनों को डायवर्ट कर किऊल-आसनसोल के रास्ते परिचालन कराया गया।
स्टेशनों पर अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी के जवानों के साथ जिला पुलिस बल की विशेष टीम को भी स्टेशन और उसके बाहर तैनात किया गया। कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में गया-कोडरमा सेक्शन के पहाड़पुर, टनकुप्पा, गुरुपाआदि स्टेशनों पर आरपीएफ के अधिकारी और जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। गुरुपा आउट पोस्ट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया।
गया-किऊल-आसनसोल के रास्ते चलाई गईं ट्रेनें
12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, 13151 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस,12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस, 09438 गांधीधाम एक्सप्रेस, 12324 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोडरमा-मधुपुर-आसनसोल होकर और 20817 नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस बिलासपुर-कटनी-गया-डीडी होकर चलेगी।
अलग-अलग स्टेशन पर फंसी ट्रेनें
13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी धनबाद से खुली पर गोमो में रोक दी गई। 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी गया गोमो के बीच चौधरीबांध में रुकी रही। 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस चौबे में, 01929 झांसी-पुरी स्पेशल ट्रेन कोडरमा में, 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस चंद्रपुरा में रुकी में,12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर और अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रफीगंज में रुकी रही।
गया में फंसे वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को जनशताब्दी एक्सप्रेस से वापस पटना भेजा गया
पटना से रांची जाने वाली पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस और पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन गया जंक्शन के बाद रद्द कर दिया गया। इन ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्री काफी परेशान रहे ऐसी स्थिति में गया जंक्शन कमर्शियल विभाग के कर्मचारी रेल यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए सेवारत दिखे टिकट वापस करने वाले यात्रियों को गया जंक्शन टिकट काउंटर पर बंद बोतल पानी की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। वंदे भारत एक्सप्रेस में करीब 300 यात्री थे, जिन्हें पटना वापस जाना था उन यात्रियों को पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठकर पटना वापस कराया गया। पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस भी गया से रांची की ओर न जाकर उसे गया से पटना वापस कराया गया। टिकट काउंटर पर पहुंचे वंदे भारत के यात्रियों और जनशताब्दी एक्सप्रेस यात्रियों को मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में टिकट वापस करने के लिए कर्मचारी काफी तत्परता कार्य किया। इस दौरान सभी यात्रियों को एक-एक बोतल मिनरल वाटर दिया गया। उसके बाद सभी वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर से छह पर लाया गया जहां खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी बोगी में बैठकर पटना के लिए विदा किया गया। बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री काफी शांत और सौहार्द के साथ रेल कर्मचारी से व्यवहार किया इसके लिए कर्मचारियों ने रेल यात्रियों को साधुबाद दिया।
0 Comments